*बंजर जमीन पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा करने का किया जा रहा प्रयास ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार*
राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र ग्राम सभा की सार्वजनिक बंजर जमीन पर दबंगों द्वारा गुंडागर्दी के बल पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी शिकायत दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर की है । आपको बता दें कि थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अहिरौलीरानीमऊ निवासी रामसेवक पुत्र विदेशी,राजू, बृजलाल, मनीष व घर की महिलाओं पूनम, प्रमिला गाटा संख्या458बजर,व 459 नाली के रूप में दर्ज है पर जबर्दस्ती कब्जा करना चाहते थे जबकि वहाँ एक देव स्थान व सार्वजनिक क्षौर कर्म गाँव वालों का होता आ रहा है ।ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज देते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया और महिलाओं को आगे कर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगा ।परेशान दो दर्जन ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर पहुँचकर शिकायत कर सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की है ।मजेदार तथ्य यह है कि उक्त गाटा नम्बर458व 459 पर उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा 14/6/22 को स्थगन आदेश जारी किया गया है फिर भी दबंग ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करना चाहता है।ग्रामीण मुकेश, किशनलाल, शिवनारायण, राधिका, रामप्रीत, सहलाद,इंद्रजीत, रामशकल, अशोक आदि दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि विपक्षी गोलबंद एवं सरकश किस्म के व्यक्ति है मना करने परआमादा फौजदारी होते हैं ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.