*मेदांता के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही है ह्रदय रोगियों की जांच*

*सदर विधायक ने किया निशुल्क हृदयरोग परीक्षण शिविर का शुभारंभ*

 

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भारत कल्याण मंच स्वयंसेवी संस्था द्वारा निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर एवं दंत चिकित्सा शिविर चित्रकूट इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक अनिल प्रधान ने किया।

सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि भारत कल्याण मंच का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इतने बड़े अस्पताल की सुविधा अपने जिले में देना बहुत बड़ी बात है। बहुत से हृदय रोगी आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं जो इलाज के लिए वेदांता नहीं जा सकते यह संस्था मेदांता हॉस्पिटल की सुविधा यही उपलब्ध कराकर गरीबों की बहुत बड़ी सेवा कर रही है। ऐसे आयोजन के लिए उन्होंने खुद आगे बढ़कर हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। कहा कि आगे जब भी ऐसे शिविर का आयोजन होगा वह भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। डॉ रणवीर सिंह चैहान ने कहा कि इस कैम्प को हमेशा यही आयोजित कराने में भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। शिविर में लगभग 300 लोगों ने पूर्व से ही इलाज व परीक्षण के लिए पंजीकृत करा रखा था। मेदांता के हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम यहां आकर मरीजों की देखरेख व उचित सलाह, इलाज व जांच करने में जुटी हुई है। शिविर में ही डॉक्टर ओम नाथ मिश्रा, डॉक्टर इंदु मिश्रा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा दांतों के रोग का परीक्षण व जांच इलाज निशुल्क किया जा रहा तथा मुफ्त दवाई भी दी जा रही हैं। शिविर में ईसीजी व अत्याधुनिक मशीनों से हृदय की जांच की जा रही है।

इस मौके पर मुख्य संयोजक योगेश जैन, अध्यक्ष पीडी गुप्ता, वेद प्रकाश पांडेय, बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, राजू लखानी, अरुण गुप्ता, शंकर यादव, हेमराज सिंह, रंजना उपाध्याय, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, शुभम गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, पप्पू कुशवाहा, अपेक्षा बांधवकर, अनिमेष गुप्ता, गुलजार सिंह, अरुण गुप्ता, राजीव लखानी, अनीता सिंह, बाल वीर सिंह, शिव प्रकाश गुप्ता, शिक्षक नेता अखिलेश पांडेय, श्रुति गुप्ता शासकीय अधिवक्ता, जय श्री जोग युवा स्वयंसेवी, अनुराग शुक्ला, संतोष विश्वकर्मा, सौरभ सिंह यादव, रघुवेन्द्र गर्ग आदि मौजूद रहे।

—-खबर का बाक्स——-

10 वर्षीय बालिका के ह्नदय में छेद होने का मामला आया सामने

चित्रकूट इंटर कॉलेज में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था भारत कल्याण मंच द्वारा आयोजित विशाल हृदय रोग एवं दंत रोग परीक्षण शिविर में जांच के बाद एक 10 वर्षीय बालिका साक्षी विश्वकर्मा निवासी शोभा सिंह का पुरवा कर्वी के हृदय में छेद होने का मामला उजागर हुआ। बालिका के पिता की मृत्यु एक साल पहले हो जाने से वह अनाथ है, उसका कोई देखभाल व इलाज करने वाला परिवार में और कोई नहीं है, उसके दो बहने और हैं जिसका इलाज कराने के लिए संस्था की पहल पर सदर विधायक अनिल प्रधान ने आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है, उसका संपूर्ण जांच व इलाज वेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में कराया जाएगा।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: