डेंगू की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य टीम ने डाला डेरा-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर )। मुंगराबादशाहपुर नगर के के साहबगंज मोहल्ले में फैल रहे डेंगू की रोकथाम हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को भी स्वास्थ्य टीम द्वारा दो लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए तथा लोगों को जागरूक किया गया ।

 

नगर के साहबगंज मोहल्ले के (मौर्या बस्ती) में लोग बुखार से पीड़ित होने लगे हैं। जिसकी जांच कराने पर 4 लोगों के डेंगू पाजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया । जिसकी सूचना मिलने पर सोमवार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार से पीड़ित एक दर्जन से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए । मंगलवार को फिर पहुंची जांच टीम ने दो मरीजों के ब्लड सैंपल लिए तथा लोगों को बचाव हेतु जागरूक किया गया । टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों से मच्छर दानी का प्रयोग करने तथा घरों के आसपास साफ सफाई रखने तथा जल जमाव नहीं होने देने के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर डा० अखिलेश चंद्र , नेत्र सहायक अखिलेश तिवारी, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, मनोज सिंह , संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।