*हर गांव को सहकारी समितियों से जोडना चाहती है सहकार भारती*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सहकार भारती हर गांव को सहकारी समितियों से जोड़ना चाहती है। बिना सहकारिता से गांव का विकास संभव नहीं है। यह विचार ६९ वे सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकार भारती एवं जिला सहकारी फैडरेशन लिमिटेड चित्रकूट के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित निरीक्षण भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का देश व्यापी संगठन है। जिला सहकारी फैडरेशन लिमिटेड कर्वी के राजेश मिश्रा ने कहा कि सहकारी समितियों का डिजिटलीकरण उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि करने के साथ-साथ उनके कार्य में पारदर्शिता भी लाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहकारी समितियों, जिला सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से जोड़ा जाएगा। जिससे उनके खरीद कार्य में सुधार होगा। चित्रकूट विभाग के सह संयोजक सारंगधर मिश्रा ने कहा कि जेम पोर्टल पर सहकारी समितियों की ऑनबोर्डिंग से इन सहकारी समितियों की दक्षता बढ़ेगी और सहकारी समितियों के उत्पादों को अब इस पोर्टल के माध्यम से बेचा जा सकता है।

सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम सागर चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवर दयाल गर्ग ने कहा कि सहकार भारती जनपद में नई सहकारी समितियों का गठन कर लोगो को स्वरोजगार के अवसर सृजित करेगी। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष श्रवण त्रिपाठी ने कहा कि सहकार भारती जनपद में सदस्यता सम्मेलन कर सहकार भारती में जुड़े हुए नए सदस्यो को सहकारिता की जानकारी देगी।

इस मौके पर सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन का भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सेवा भारती के पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया। सहकार भारती के जिला महामंत्री कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय तिवारी, जिलाध्यक्ष जालौन उपेंद्र सिंह राजावत, मोहित मिश्रा, विकास मिश्रा, प्रवीण त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी, सुशील द्विवेदी, हरिमोहन त्रिपाठी, शोभा, सुधांशुधर द्विवेदी, एसपी मिश्रा, जिला किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य अनीता श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा, आदित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: