चोरी के विद्युत मोटर पार्टस एवं तार के साथ चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप दुर्गेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ उप निरीक्षक यदुवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा वाँछित अभियुक्त चुन्नू उर्फ साहबदीन पुत्र राममनोहर, पुरूषोत्तम पुत्र संतोष, अश्वनी कुमार पुत्र राजकुमार, मोहन पुत्र तिजोल निवासीगण रौली कल्याणपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया 4 किलो तार तांबे का, 7 मोटर की बॉडी, 5 मोटर की बाडी के टुकड़े, 1 रोटर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा में बढोत्तरी की गयी।

गिरफ्तारी के दौरान मुख्य आरक्षी त्रिलोकीनाथ मिश्रा, आरक्षी सौरभ राजपूत, आरक्षी चालक शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट