उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: आम जनमानस को शासन की हर सुविधा देने के लिए सीएससी इ-गवर्नेंस प्रतिबद्ध है। सीएससी इ-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के संयोजत्कत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ उप कृषि निदेशक राज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली कृषि विकास विभाग से निकलकर ट्राफिक चैराहा होते हुये पटेल चैराहा में समाप्त हुई।
उप कृषि निदेशक राज कुमार ने बताया कि सभी कामन सर्विस सेन्टरों का यह दायित्व है कि वह अपने ग्राम पंचायतो के सभी कृषकों का पंजीकरण अपने ग्राम में करें। जिससे सभी कृषकों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सीएससी जिला समन्वयक बदरूददीन खान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल का पंजीकरण जनपद के समस्त कामन सर्विस सेन्टरों में 20 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक किया जायेगा। जिससे जनपद के समस्त कृषक अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टरों में पंजीकरण करा सकते हैं। जिला प्रंबधक अतुल कुमार ने बताया कि सभी कृषक अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पंजीकरण करा सकते हैं, किसी प्रकार की असुविधा होने पर सीएससी जिला स्तरीय टीम को अवगत करा सकते हैं। उन्हांने बताया कि गैर ऋणी किसान अपना खसरा खतौनी, आधार कार्ड, प्रीमियम राशि के साथ एवं बैंक पासबुक के साथ सेन्टरों में सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। रैली का तात्पर्य जनपद में कृषकों को फसल बीमा के पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे जनपद के समस्त किसान जागरूक हो और जनपद से शत-प्रतिशत फसल बीमा हो, यदि कामन सर्विस सेन्टरों में फसल बीमा का पंजीकरण कराने में उन्हे कोई समस्या हो तो वह जनपद के सीएससी जिला प्रबंधक व जिला समन्वयक से सम्पर्क स्थापित कर सकते है। जिससे उनकी समस्याओं का निदान कराया जा सके।
इस मौके पर पुष्पराज द्विवेदी, उमाशंकर, शंकर, अखिलेश, अरूण, अमित कश्यप, मो तौहीद सहित लगभग एक दर्जन वीएलइ मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.