उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: शासन की मन्सानुरूप जिले की पांच बड़ी रजिस्ट्रियांे का निरीक्षण करने का अधिकार जिलाधिकारी को होता है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने विस्तारित क्षेत्र अमानपुर, शिवरामपुर खोही रोड, पेट्रोल पंप के पीछे, रानीपुर भट्ट, कर्वी धूस मैदान चकबंदी कार्यालय के पास, चकरेही चैराहा, द्वारिकापुरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण में स्टांप चोरी न हो। अभी तक जो जमीनों का निरीक्षण किया गया कोई भी स्टाफ में कमी नहीं पाई गई। जनता से अपील है की बैध स्टांप पर वादा करें ताकि बाद में राजस्व चोरी व कोई कार्यवाही न हो। उन्होंने कर्वी धूस मैदान चकबंदी कार्यालय के पास रोड का नप लेकर निरीक्षण किए। पेट्रोल पंप के पीछे की जमीन को उन्होंने कहा कि जमीन लेते समय लोगों को रास्ता भी देखना चाहिए। उन्होंने रजिस्टार, प्रभारी एआईजी स्टांप राजेश सिंह को निर्देशित किया कि अब रजिस्ट्रीकरण में क्रेता, विक्रेता दोनों का फोटोग्राफ एक साथ लगवाएं। जिससे कि जमीनी विवाद में कुछ हद तक समस्याओं का निस्तारण हों पायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार राकेश पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश मिश्रा, लेखपाल माता बदल सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.