युवा ही देश का भविष्य राधेश्याम पांडेय।
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर तहसील आलापुर क्षेत्र निकट नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अन्तर्गत ग्राम पोखरभिट्टा में युवा भाजपा नेता व नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राधेश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में अमर शहीद भगवान सिंह के पैतृक आवास पर आयोजित युवा सम्मेलन में युवाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगवान सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, संचालन किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमित गिरि ने किया। आपको बता दें कि मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व तेज तर्रार युवा नेता अभिषेक सिंह सोनू और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख जहांगीरगंज उपस्थित रहे। अभिषेक सिंह सोनू ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि अपने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर तेज तर्रार युवा नेता को ही चुनें क्योंकि युवा ही देश और समाज सर्वांगीण विकास कार्य कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि अरविन्द सिंह ने भी युवाओं से समाज में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया।
*राजनीति की दिशा बदल देंगे राधेश्याम*
राधेश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में कार्य करने के लिए युवा लालायित रहते हैं। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में अध्यक्ष पद हेतु सबसे लोकप्रिय युवा नेता हैं।
कार्यक्रम में शहीद भगवान सिंह के पिता महेन्द्र सिंह व परिजन के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर भाजपा नेता विवेक मृत्युञ्जय सिंह , योगेन्द्र निषाद, अमित गिरि, डॉक्टर असलम अंसारी राजपूत करणी सेना के अयोध्या मंडल के अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित युवा पत्रकारगण मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.