टी-20 मैच में पत्रकार एकादष को हरा प्रषासन एकादष ने जीता मैच

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) राजापुर, चित्रकूट: तुलसी स्मारक के प्रांगण में तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला प्रशासन एकादश व पत्रकार एकादश के मध्य निर्धारित 20 ओवरों में टॉस जीतकर पत्रकार एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों का लक्ष्य प्रशासन को दिया और प्रशासन ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हाँसिल कर लिया।

रविवार को तुलसी स्मारक के प्रांगण में पत्रकार एकादश के अंशुमान पाण्डेय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर खेलकर 25 रन बनाए व अशोक द्विवेदी ने 30 रन बटोरे और 111 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में प्रशासन एकादश में तहसीलदार संजय अग्रहरि व आदित्य कुमार ओपनर में खेलते हुए चैके, छक्कों की बरसात करते हुए 38 रन बनाए और तहसीलदार संजय अग्रहरि ने 32 रन बनाए। एसडीएम प्रमोद झाँ ने नाबाद 8 रन व नायब तहसीलदार संजय सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए और मैच को अपने कब्जे में ले लिया तथा शिवम ने 10 रन व तीन विकेट लिए और मैच को अपने कब्जे में ले लिया और मैन ऑफ द मैच तहसीलदार संजय अग्रहरी रहे।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र कुमार सिंह, अधिशाषी अधीकारी नगर पंचायत बीएन कुशवाहा, लेखपाल प्रदीप तिवारी, कपिलमुनि पाण्डेय, अवधेश द्विवेदी, चंद्रेश सिंह, मानसिंह, रमाकान्त द्विवेदी, सत्यप्रकाश पाण्डेय, मधूरेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार पाण्डेय आदि दर्शक मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट

error: Content is protected !!