उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2022 से 2024 तक के लिये प्रबंध समिति का पुर्नगठन किया जाना है। जिसके अंतर्गत जनपद के गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन होना है। पूर्व में गठित विद्यालय प्रबंध समितियों की समय सीमा समाप्त हो रही है, जिसके लिये शासन के द्वारा 20 से 30 नवम्बर के बीच पुनर्गठन समय सीमा निर्धारित की गयी है। इसकेे क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर विद्यालय प्रबंध समितियों के पुनर्गठन हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी ध् नोडल अधिकारी नामित करते हुये, प्रत्येक विद्यालय के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी के समन्वय से नोडल नामित कर पुर्नगठन की प्रक्रिया 30 नवम्बर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पुर्नगठन हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। इस समय सीमा के बीच विद्यालयों में खुली बैठक आयोजित कर विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर समस्त 1273 विद्यालयों जिनमें केजीबीवी भी शामिल है में विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया जाना है। विद्यालय प्रबंध समिति में कुल 15 सदस्य होंगे, जिसमें 11 अभिभावक तथा 4 पदेन सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, विद्यालय से सम्बन्धित वार्ड का वार्ड मेम्बर, संबंधित क्षेत्र की एएनएम एवं लेखपाल समिति में शामिल किये जाने हैं। जिला समन्वयक अत्री प्रकाश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि समिति की कुल संख्या के 50 प्रतिशत महिला सदस्यों का होना अनिवार्य है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.