मानचित्र समाधान दिवस आज

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत के लिए प्राप्त भवन मानचित्रों के त्वरित निस्तारण के लिए प्राधिकरण द्वारा मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन 28 नवम्बर को पूर्वान्ह दस बजे से दो बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार चित्रकूट में किया जाना था, परन्तु 28 नवम्बर को अवकाश घोषित हो जाने के कारण यह समाधान दिवस 30 नवम्बर 2022 पूर्वान्ह दस बजे से दो बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार चित्रकूट में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सभी सम्बंधित भवन मानचित्र प्रस्तुतकर्ता, सम्बंधित विभाग एवं सभी अनुज्ञा प्राप्त मानचित्रकार, आर्कीटेक्ट उपस्थित रहेगे। जिससे सम्बंधित भवन मानचित्र की आपत्तियों का तत्काल निराकरण करते हुए भवन मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाही सम्पन्न की जा सके। उन्होंने सभी सम्बंधित से कहा कि निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पहुॅंचकर इस सुविधा का लाभ उठाये।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट