उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा’ के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में रैपुरा थानाध्यक्ष राकेश मौर्य द्वारा आम जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त हमीद, छोटा पुत्रगण छोटा, छोटा पुत्र शाकिर निवासीगण इटवा, कल्लू पुत्र छोटा, राजू पुत्र राधेश्याम निवासीगण बांधी, राजा, दयाशंकर पुत्रगण रामऔतार निवासीगण धान, छोटू, गुड्डू पुत्रगण रामरूचि, उमादत्त पुत्र बद्री निवासीगण भुजौली, आशीष पुत्र महेन्द्र, महेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासीगण रामाकोल, इस्माइल पुत्र प्रानपत निवासी बांधी, उमेश पुत्र देवनाथ, राजेश पुत्र रामसनेही निवासीगण उन्नायबन्ना, बुद्धविलाश पुत्र दुगनू निवासी भौरी, भूपेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र रामकल्याण निवासी अगरहुडा, रामकिरण पुत्र भुण्डा थाना लोखरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.