पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागार एवं प्रशिक्षण इकाई में यूपी 112 में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण में बताये गये अनुसार इवेन्ट प्राप्ति पर कार्यवाही के लिए बताया गया, महिलाओं, बच्चों एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों में अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। फ्रेशर प्रशिक्षण 9 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 18 कार्य दिवस तक प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में संचालन, संवाद कौशल, मनोवैज्ञानिक तथ्य, कानूनी तथ्य, तकनीकि तथ्य के बारे में पुलिसकर्मियों को बताया गया।

इस अवसर पर प्रभारी यूपी 112 रामजीत यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक भास्कर मिश्रा, पीआरओ प्रदीप कुमार, प्रशिक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रशिक्षक अरूण तिवारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट