केन्द्र और प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: केन्द्र और प्रदेश की सरकारों ने सन् 2014 के बाद किसानों और मजदूरों से किये गये वादों को आज तक पूरा नहीं किया। सरकार का यह काम मजदूरों और किसानों के साथ धोखेबाजी का है। सरकारें लगातार अपने वादों से मुकर रही हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकार के इस रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कां रुद्र प्रसाद मिश्र एडवोकेट ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारों ने सन् 2014 के बाद लगातार किसानों और मजदूरों से वादा किया था, कि किसानों के कर्जे मांफ कर दिये जायेंगे, किसानों की आमदनी दुगुनी कर दी जायेगी, दिल्ली में आन्दोलनकारी किसानों से वादा किया था कि किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस लिये जायेंगे, शहीद किसानों को मुआवजा दिया जायेगा तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाया जायेगा लेकिन डबल इंजन की सरकारें अपने वादों से मुकर गई और किसानों व मजदूरों को धोखा दिया। केन्द्र व प्रदेष की सरकारों ने न तो किसानों के कर्जे मांफ किये और न ही किसानों की आमदनी दुगुनी हुई और न ही दिल्ली में तीन काले कानूनों के खिलाफ आन्दोलनकारी किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस लिए गए और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाया गया। सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में चित्रकूट का किसान सड़कों पर उतरेगा। उन्होने कहा कि चित्रकूट जनपद का गरीब मजदूर किसान भूमि विकास बैंक से कृषि विकास के लिए कर्ज लिया था, लेकिन सरकार के तमाम वादों के बावजूद उनका कर्ज मांफ नहीं किया गया। डबल इंजन की सरकार के खिलाफ किये गये वादे को न निभाने पर सड़क में उतरेंगे। बैठक की अध्यक्षता कां शिवकारण ने किया।

बैठक में जिले के कां रवीकरण, कां उमेश कुमार, कमलेश कुमार, फलुवा, कलुवा, हरी प्रसाद, नर्वदा प्रसाद, हरीकृष्ण, शिवमोहन यादव एडवोकेट, लल्लू राम त्रिपाठी, गिरजेश कुमार, विजय पाल, कां शिवमोहन यादव एडवोकेट, का चुनाकू राम पाल एडवोकेट, कां विनोद पाल एडवोकेट, का अजय सिंह एडवोकेट, का शिवकरण, कां शिवम द्विवेदी ने अपने विचार प्रकट किये बैठक में यह तय किया गया कि अगर 6 दिसम्बर की नीलामी निरस्त नहीं की जाती तो उसके बाद किसान सड़कों पर उतर जायेंगे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट