*जानकारी मांगने पर पत्रकार के साथ अभद्रता से पेश आए सम्मनपुर थाने के सिपाही*
राष्ट्रीय *दैनिक कर्मभूमि* अंबेडकरनगर
जलालपुर क्षेत्र थाना सम्मनपुर अंतर्गत ग्राम कजपुरा में जुआड़ियों और उनके साथ दो गाड़ी को भी पकड़ने पर पत्रकार ने मामले की जानकारी लेना चाहा तो RN भारद्वाज और अजय यादव सिपाही ने पत्रकार को जानकारी देने से मना कर दिया और उल्टा पत्रकार से अभद्रता से पेश आए और बोले कि आप चाहते क्या है बताईये इस तरह का रवैया पत्रकार के साथ कर रहे है तो बताईये आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे ग्राम सभा कजपुरा में लाखों रुपए की जुआ होती है पुलिस की जानकारी रहती है लेकिन अपना फॉर्मेलिटी अदा करके पैसा वसूल करके चली जाती है आज जब मीडिया कर्मियों की जानकारी हुई तो उन्होंने दो सिपाही आर्यन भारद्वाज अजय यादव जानकारी देने से कतरा गए और जब सम्मनपुर थानाध्यक्ष से इस मामले में जानकारी दी गयी तो उन्होंने कहा कि अपराधियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने का अाश्वासन दिया और देखते है पत्रकार के साथ जो अजय यादव और RN भारद्वाज सिपाहियों ने असब्द भाषा का प्रयोग किया है देखते है इनके ऊपर थानाध्यक्ष सम्मनपुर क्या कार्यवाही करते हैं या स्टाप के होने का फायदा उठाते हैं।
You must be logged in to post a comment.