उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने गुरूवार को गढीवा के पास बहुउद्देशीय हब बनाए जाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिए की बहुद्देशीय हब निर्माण के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, उसका एक मैप तैयार करा कर दिखाएं ताकि उतनी ही भूमि का चिन्हांकन कर व्यवस्था कराई जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, उप जिलाधिकारी न्यायिक कर्वी राम जन्म यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.