उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने गुरूवार को हनुमान धारा रोड पर मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश सीमा पर निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय प्रवेश द्वार एवं देवांगना घाटी के नीचे निर्माणाधीन सर्किट हाउस का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि कार्य को तेजी से कराया जाए। प्रवेश द्वार पर अच्छी तरह से लाइटिंग की व्यवस्था कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि गेट निर्माण पर जो विद्युत पोल पड़ रहे हैं तो उसको तत्काल शिफ्ट करा दें। सर्किट हाउस के निर्माण को भी देखा, जिस पर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा कि इस कार्य में भी तेजी लाई जाए तथा जो शासन से समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त विकास कार्य होना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी राजबहादुर, उप जिलाधिकारी न्यायिक राम जन्म यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.