भव्य कलश यात्रा से हुआ श्री मद्भागवत अष्टोत्तर शत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: आस्था, उल्लास, उत्साह के साथ भक्ति का अद्भुत समागम रविवार की सुबह देश के पवित्रतम महातीर्थ चित्रकूटधाम में दिखाई दिया। सोमवार से श्रीमद्भागवत अष्टोत्तर शत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा। भागवतरत्न आचार्य नवलेश दीक्षित महराज के अष्टोत्तर शत ज्ञान यज्ञ में भाग लेने के लिए देश भर से श्रद्वालु आए हुए हैं।

कलश यात्रा का प्रारंभ श्रीकामदगिरि परिक्रमा मार्ग में स्थित बरहा हनुमान मंदिर से हुआ। इसके पूर्व हजारों की संख्या में पीत वस्त्रधारी महिलाओं व पुरूषों का विशाल समूह एकत्र हुआ। श्रीहनुमानजी की स्तुति पूजा के बाद सुंदर कलशों, नारियल का पूजन अर्चन किया गया। चित्रकूट में मौजूद सभी अखाड़ों के निशानों का पूजन अर्चन हुआ। हाथी, घोड़े, बैंडबाजा की धुन पर श्रीश्याम राधा जी के मनमोहन भजनों पर नाचती गाती महिलाओं का समूह सिर पर कलश व नारियल रखे हुए निकला। शोभा यात्रा में पिपरिया मप्र से आए लेजम व डमरू आदि के कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा का पूरी परिक्रमा में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कई स्थानों पर शोभायात्रा में चल रहे भक्तों के लिए स्वल्पाहार का भी प्रबंध किया गया था। पीलीकोठी, सरयूधारा, चतुर्थ मुखार बिंद, दधिमुख हनुमान मंदिर, बांके बिहारी, कामतानाथ प्रमुख द्वार, श्रीकामतानाथ प्राचीन द्वार, महलों वाला मंदिर, भरत मिलाप, कामतानाथ तृतीय मुखारबिंद सहित खोही में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। लगभग तीन घंटे के बाद शोभा यात्रा ने भागवत पीठ जगनिवास में विश्राम लिया। इस मौके पर आचार्य गौरव शुक्ला, अशोक दीक्षित, अनिल दीक्षित, विनोद शुक्ला, रामगनेश, डा सुरेंद्र अग्रवाल, डा सीताराम, अशोक गुप्ता एड, वरिष्ठ पत्रकार संदीप रिछारिया, डा शशांक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल, अजय अग्रवाल आदि हजारों श्रद्वालु मौजूद रहे।