राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में चैधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार के जन्मदिवस 23 दिसंबर 2022 के अवसर पर कृषकों को सम्मानित किए जाने के लिए किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अंतर्गत किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी, कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम तथा इनसीटू योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम 23 दिसंबर को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कर्वी के मंदाकिनी गेस्ट हाउस कालूपुर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के रबी एवं खरीफ फसलों पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा तथा कार्यक्रम में किसानों से संबंधित कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी का प्रचार प्रसार करते हुए इन योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं एवं अनुमन्य अनुदान के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा तथा संबंधित विभाग प्रदर्शनी भी लगाएंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.