*जैविक खेती के जरिए कृषि क्षेत्र में आएगा सुधार*  

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातोत्तर महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के द्वारा मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उपयोगिता विषय पर एक विशेष परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के उपनिदेशक डाॅ अनिल कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि इग्नू 21 विद्यापीठों के माध्यम से मानविकी, कानून, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा, सतत् शिक्षा, कम्प्यूटर, कृषि, स्वास्थ्य विज्ञान, पत्रकारिता आदि के अतिरिक्त कुछ बहुत उपयोगी एवं रोजगारपरक डिप्लोमा एवं सर्टीफिकेट कोर्सों यथा मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, जैविक खेती आदि को संचालित है जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में प्राकृतिक वनस्पतियों तथा औषधीय पौधे प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं यदि इनको व्यवसायिक खेती के तौर पर विकसित किया जाये तो यहां के निवासी निश्चित ही तरक्की को प्राप्त करेंगे तथा उन्हें बैठे-बैठाये घर पर ही रोजगार के साधन सुलभ हो सकते हैं। इसी प्रकार मधुमक्खी पालन तथा मछली पालन जैसे प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों से भी महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के क्रम में अब विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इग्नू द्वारा भी दो डिग्री एक साथ कर सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ विनय कुमार चैधरी ने बताया कि वर्तमान समय में कौशल परक रोजगार के अनेक सर्टीफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेस इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे हैं जिनमें रेगुलर कोर्सेस के साथ-साथ प्रवेश लिया जा सकता है और नियमित कार्यक्रम पूर्ण होते ही अभ्यर्थी सर्टीफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की सहायता से अपने स्वयं के व्यवसाय प्रारम्भ कर आय अर्जित कर सकते हैं और अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डाॅ राजेश कुमार पाल, समन्वयक डाॅ धर्मेन्द्र सिंह, सह समन्वयक डाॅ अमित कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी के साथ छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट