*निर्वाचन को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट में मतभेद*

*निर्वाचन को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट में मतभेद*

राष्ट्रीय ( कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा संघ के वार्षिक के निर्वाचन तिथि को लेकर के मतभेद खुलकर सामने आ गया है।जिलाध्यक्ष विजय वर्मा ने निर्वाचन अधिकारी पर मनमानापन,पक्षपात एवं हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि ,उनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर लगातार तीसरी बार चुनाव तिथि बदल कर जनपद के वार्षिक निर्वाचन को विवादों में पहुंचा दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहली बार तिथि बदलने पर मेरे द्वारा निर्वाचन अधिकारी से पत्र लिखकर ,लिखित मार्गदर्श मागी गयी,किंतु चुनाव अधिकारी द्वारा उसका उत्तर न देकर मनमाने ढंग से बिना जिलाध्यक्ष से परामर्श किए ही नयी तिथि जारी कर दी गई और जिला कार्यकारिणी के प्रस्ताव को अवैधानिक ढंग से शून्य कर दिया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के तोड़ने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। सुरेश कुमार त्रिपाठी से निर्देश प्राप्त होने तक संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम स्थगित रहेगा।जिला कार्यकारिणी के अनुमोदन के बिना कोई भी तिथि मान्य नहीं होगा।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर