मंदिर के कर्मचारी चंदन धानुक द्वारा बक्सर गंगा घाट के किनारे कचरा और फूल माला गंदगी करने के लिए फेंका जाता है

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/उन्नाव के तहसील बीघापुर पाटन के अंतर्गत मसहूर बक्सर मैं चंडिका माता मंदिर केक कर्मचारी चंदन धानुक स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाते हुए योगी सरकार को बदनाम कर रहे और

सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान जो चल रहा है उसी के किनारे स्वर्गीय मशहूर पंडित मुकेश शुक्ला के घाट पर मंदिर के ऊपर से गंदगी और कचरा फेंकता है और जब कृष्णा शुक्ला कचरा फेंकने से मना करते है तो उनको गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं

और यह कहते हैं कि तुमको जहां शिकायत करनी हो करिए मैं शासन-प्रशासन से नहीं डरता हूं क्योंकि मैं हरिजन हूं ज्यादा नेतागिरी करोगे तो तुमको हरिजन एक्ट में फंसा कर जेल में भिजवा दूंगा इसलिए कृष्णा शुक्ला पुत्र स्वर्गीय मुकेश शुक्ला निवासी बक्सर ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर शासन प्रशासन और उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के संज्ञान में डालते हुए गंगा के किनारे कचरा और गंदगी करने वाले मंदिर के कर्मचारी चंदन धानुक को कड़ी से कड़ी कार्यवाही और सब साफ सफाई रखने के लिए अनुरोध किया है

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत