उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 4 अभियुक्तों कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बनाने के उपकरण व 57 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गयी।
मऊ थाना के उप निरीक्षक मेवालाल मौर्या तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिवभवन पुत्र हीरालाल निवासी सोहेल थाना मऊ जनपद चित्रकूट 15 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक कृष्णदेव मिश्रा, मुख्य आरक्षी जुबेर अली, आरक्षी ज्ञान सिंह, महिला आरक्षी खुशबू देवी आदि मौजूद रहे तथा मऊ थाने उप निरीक्षक बालकिशुन तथा होलिकेन्द्र द्वारा अभियुक्त रामकिशोर उर्फ कल्लू पुत्र नन्हू निषाद निवासी कटैया खादर थाना मऊ जनपद चित्रकूट 25 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थानाध्यक्ष मारकुण्डी उप निरीक्षक अनिल कुमार तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त छोटू पुत्र देवनाथ कोल निवासी ऐलाहा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर आरक्षी शिवलाल, मृत्युन्जय पाण्डेय मौजूद रहे। इसी क्रम में चैकी प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त बच्चू यादव पुत्र रामस्वरूप निवासी क्योटरा थाना नयागांव जनपद सतना मप्र को 32 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर आरक्षी कुलदीप, मंगला मौजूद रहे। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.