उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्थल स्मृति पर अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट 20 वर्ष उद्घाटन मैच महोबा और कानपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले टॉस जीतकर महोबा ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें कानपुर ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में विशाल टारगेट 233 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें कानपुर के बल्लेबाज सागर शर्मा ने 100 रन, अमन यादव ने 44 रन, राहुल व समन्वय दीक्षित ने 47 रन का योगदान दिया। जिसमें गेंदबाजी करते हुए महोबा के गेंदबाजों ने राहुल ने 4 ओवर 5 रन एक विकेट एवं शिवांश खरे ने 4 ओवर 38 रन एक विकेट, 2 ओवर में एक विकेट अनिल ने लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महोबा डिटेल मात्र 75 रन में ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक रन रवि कुमार 27 रन, अनिल ने 14 रन बनाए। कानपुर के गेंदबाज अनुज ने 4 ओवर में 18 रन 5 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उनके साथ धीरेंद्र 4 ओवर 20 रन 3 विकेट, 1.5 ओवर 6 रन एक विकेट लेकर कानपुर को विजय बनाया। कानपुर ने अच्छी गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जिसमें 157 रन से विजई रही। उद्घाटन मैच में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सरद विधायक अनिल प्रधान, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामबाबू गुप्ता, राम सागर द्विवेदी, हरि ओम, अफजल मौसम खान, गोलू गुप्ता, सुधांशु अग्रवाल, टीटू भाई, अक्षय, राहुल, आलोक गुप्ता, मनोज गुप्ता उपस्थित रहे। मैच में एंपायर समसुद्दीन खान, हैदर जहान और आज के मैच की कमेंट्री लोकेश, किशन, बरार इरफान खान, आनंद यादव, प्रेम नारायण, नागेंद्र मिश्रा, आनंद पटेल, इरफान खान, विजय कुमार, विजय भारद्वाज, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्र कूट
You must be logged in to post a comment.