मानदेय भुगतान कराने की गुहार*  

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पंचायत सहायक विदेह कुमारी समेत कई पंचायत सहायकों ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि वह लोग सचिवालय का सम्पूर्ण कार्य निष्ठा पूर्ण करते हैं। हालाकि ग्राम सचिवालय में शौचालय, पानी, स्टेस्नरी की व्यवस्थाएं नहीं है। पंचायत सचिव के न होने पर उन लोगों को ही अपने स्तर से व्यवस्थाएं दुरूस्त रखनी पडती है। इसके बावजूदन उन लोगों को अप्रैल माह से अब तक मानदेय नहीं दिया गया है। आषंका जताई की उनके मानदेय भुगतान में गडबडी की जा सकती है। ऐसे में पंचायत सचिवालय में हो रही अनियमितताओं की जांच कराते हुए व्यवस्थाओं में सुधार कराने और नियमित रूप से मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट