उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। युवा समाजसेवी अंजनी शुक्ला ने मानिकपुर के ग्रामीण अंचलों में विद्युत और पेयजल आपूर्ति का मुद्दा उठाया है। समस्या निराकरण न होने पर उन्होंने इस मुद्दे को लेकर आन्दोलन की बात भी कही है।
युवा समाजसेवी अंजनी शुक्ला ने बताया कि मानिकपुर क्षेत्र में घाटी के उपर पाठा क्षेत्र तथा घाटी के नीचे के इलाकों में वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इस भीषण ठण्ड में क्षेत्रीय किसान खेतों की सिंचाई के लिए रात में घरों से बाहर आते हैं, किन्तु विद्युत आपूर्ति के इंतजार में भीषण ठण्ड में रात गुजारने के बाद निराष होकर वापस घर लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय युवाओं की टीम को लेकर उन्होंने इस मुद्दे पर बैठक की है। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब वह लोग उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देंगे और सुनवाई न होने पर आन्दोलन करेंगे। इसके पूर्व उन्होंने युवाओं की टीम के साथ मानिकपुर रोड में स्थित बरमबाबा मन्दिर प्रांगण में बजरंग बली की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद सुन्दरकाण्ड एवं हनुमान चलीसा का पाठ किया। इसेक बाद क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस मौके पर युवा नेता अव्यय गौतम, कपिल शुक्ला, शनि गौतम, धनन्जय, मुकेश, पुष्पराज, प्रद्युम जायसवाल, गोलू उपाध्याय व लवलेश आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.