*बिहार को हरा दिल्ली ने जीता खिताबी मुकाबला* 

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। राजस्थानी दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिहार और दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें बिहार ने पहले टास जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर खेलकर 122 रन बनाए बनाएं। जिसमें बिहार के बल्लेबाज अमित कुमार ने 22 गेंद खेलकर 25 रन, प्रताप ने 24 गेंद खेलकर 23 रन व कुंदन कुमार ने 19 गेंद खेलकर 19 रनों का योगदान दिया। वहीं दिल्ली के गेंदबाज पिंटू यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट, चिंटू चैधरी ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट, रोहित और महताब आलम ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 123 रनों का लक्ष्य 18.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर इस फाइनल मैच को जीत लिया। दिल्ली के बल्लेबाज कप्तान चिंटू चैधरी ने 30 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली एवं साथी खिलाड़ी सादिक ने 20 गेंदों पर 22 रनों, पवन ने 11 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया। बिहार के गेंदबाज अंजेश ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट, प्रताप ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट, बाल करने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। आज के दिव्यांग टूर्नामेंट में नरेंद्र गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी चित्रकूट एवं राम सागर चतुर्वेदी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अशोक देवगन और महेंद्र अग्रवाल ने मैच का शुभारंभ करवाया एवं राज्य स्तरीय दिव्यांग टूर्नामेंट के समापन में अशोक सिंह पाल अधिशासी अभियंता, राकेश गुप्ता प्रोपराइटर राकेश फर्नीचर, विनोद कुमार कटियार पीडब्ल्यूडी, अनिल कुमार पीडब्ल्यूडी, जावेद भाई ने दिव्यांग फाइनल के मैच के विजेता टीम दिल्ली को 30000 रूपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई और उपविजेता टीम को बिहार को 15000 रूपए नगद व ट्राफी वितरित की गई।

आज के मैच के अंपायर आनंद सिंह पटेल और प्रेम नारायण, स्कोर सौरभ, विजय भारद्वाज, कॉमेंटेटर लोकेश ठाकुर, किशन बरार, रामचंद्र कुरील, नागराज करवरिया रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में करण पटेल, कमलेश परिहार, इरफान भाई, समसुद्दीन खान, सिराज खान, अनुज नौशाद, मीडिया मैनेजर नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल से ग्रुप सी का पुरुष मैच का पहला लीग मुकाबला न्यू स्टार सीतापुर चित्रकूट बनाम रायबरेली के बीच खेला जाएगा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट