उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ल ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके, आयोग बनाकर, सर्वे करवा कर आरक्षण लागू करना था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ऐसा आरक्षण किया कि हाईकोर्ट ने इनके आरक्षण को रद्द कर दिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने यह तक कह दिया कि अगर आप प्रक्रियाओं का पालन करते हैं तो आरक्षण में ओबीसी को उनका हक मिलेगा और अगर बगैर प्रक्रिया के आरक्षण व्यवस्था लागू की तो बिना आरक्षण के ही चुनाव करा दो। आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने जानबूझकर सर्वे में गड़बड़ी कराई। इसके खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनाव में आरक्षण लागू नही किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से अनुरोध है कि इस गंभीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करें और संवैधानिक तरीके से नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लागू कराएं, ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक और न्याय मिल सके।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पिछड़ों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है और इस मुद्दे पर भी पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेगी। भाजपा सरकार पिछड़ों के खिलाफ है, आरक्षण के खिलाफ है और पिछड़ों को उनका हक देने के खिलाफ है, लेकिन आम आदमी पार्टी भाजपा के ऐसे कदमों के खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी और पिछड़ो को उनका हक दिलाएगी। इस अवसर पर श्यामबाबू त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, नर्वदा प्रसाद यादव, लेसीना ज्ञानचंदानी जिला महासचिव यूथ विंग, सुमन विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष महिला विंग, लवलेश केषरवानी, सुनीता विश्वकर्मा महिला विंग उपाध्यक्ष, राजबहादुर साहू, रेखा देवी, चंद्रशेखर, योगेश कुमार, शिवप्रकाश सिंह, राजाराम प्रजापति, कमलेश सिंह चंदेल, रामस्वरूप सपहा, डॉ रमाकांत गुप्ता मीडिया प्रभारी, दिलीप सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष, महफूल अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, हरीओम विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार, सुशील सिंह पटेल, कुबेर पाल, कमलेश सिंह पटेल पूर्व प्रदेश सचिव, रामनाथ वर्मा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, बच्चा राम अम्बेडकरवादी, संतोष कुमार आदि रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.