उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर दीपेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आम जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र बद्धराज सिंह निवासी महुवा, ननका उर्फ नीरज पुत्र गोबवर्धन आरख निवासी धोबीगंज, गुड्डू शुक्ला पुत्र रामहर्ष शुक्ला निवासी भठरी, नवल कुमार रैकवार पुत्र फूलचन्द्र रैकवार निवासी नादिन कुर्मियान, संजय पुत्र कल्याण यादव निवासी गुसाईपुर, अवधेश केवट पुत्र बच्चा केवट निवासी रानीतालाब मजरा पराको, अश्वनी कुमार पाण्डेय पुत्र बाबूलाल निवासी गनीवा आदि पर गुंडा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.