ट्रेन से कटकर करीब 4 दर्जन से अधिक भेड़ों सहित एक भेड़ पालक की मौत

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

जौनपुर (चंदवक)।केराकत तहसील के चंदवक थाना क्षेत्र के देवलासपुर गाँव के समीप लगभग दिन में दो बजे छपरा से होकर बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक भेड़ पालक समेत लगभग चार दर्जन से अधिक भेड़ों की हुई दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक भेड़ पालक शिवपूजन पाल पुत्र बरसाती पाल उम्र 60 वर्ष देवलासपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है घटना की सूचना पर चंदवक पुलिस व केराकत पुलिस पहुँच जांच पड़ताल में जुट गयी। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी गौरव शर्मा और एसडीएम केराकत माँज अख्तर भी पहुंच घायल पेड़ों को पशुचिकित्सा अधिकारीओ के साथ इलाज के लिए भेज दिए और सभी मृत भेड़ो व भेड़ पालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गौरतलब है कि भेड़ पालक शिवपूजन पाल जब अपनी भेड़ों को रेलवे ट्रैक के पास चरा रहा था और वही चराने के बाद तभी गाजीपुर से आ रही ट्रेन जब वह अपनी भेड़ों को लेकर ट्रैक को पार कर रहा था तभी अचानक ट्रेन आ पहुंची जिससे सभी भेड़ो सहित भेड़ पालक ट्रेन की चपेट में आ गये। मृतक भेड़ पालक शिवपूजन पाल के दो पुत्र और एक पुत्री है जो केराकत तहसील के चंदवक थाना क्षेत्र के देवलासपुर का निवासी है।