राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। ग्राम पंचायत गोबरिया बुजुर्ग में ब्राम्हण एकता संगठन ने जिलाध्यक्ष पंडित राजा पांडेय की उपस्थिति में मकर संक्रांति के अवसर पर गोबरिया बुजुर्ग के गरीब ब्राह्मण होरी लाल शुक्ला को राशन सामग्री एवं कुछ अर्थ का सहयोग किया।
ब्राह्मण एकता संगठन के जिलाध्यक्ष राजा पांडेय ने ग्राम पंचायत गोबरिया बुजुर्ग में गरीब ब्राह्मण होरी लाल शुक्ला उनकी पत्नी सुनीता शुक्ला एवं एक बेटी अर्चना, एक बच्चा संजय, जिनके पास आधा बीघा जमीन है एवं इनका समाज के दान दक्षिणा के सहारे जीवन यापन होता है। ऐसे परिवार को ब्राह्मण एकता संगठन के जिलाध्यक्ष ने संगठन के साथ गरीब परिवार को कुछ कपड़े, राशन सामग्री एवं मकर संक्रांति को देखते हुए कुछ आर्थिक सहयोग देकर यथोचित सहयोग दीया एवं साथ ही ग्राम वासियों से अपील की कि ऐसे समस्त निर्धन परिवारों को चिन्हित कर निरंतर सहयोग करते रहे। जिससे इनका भी त्यौहार आम जनमानस की तरह मन सके एवं इनके चेहरों पर भी प्रफुल्लित मुस्कान नजर आए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष शिवम पांडेय, कोषाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, सचिव गोलू मिश्रा, सदस्य राज नारायण द्विवेदी, मिथिलेश तिवारी, संतोष द्विवेदी एवं युवा समाजसेवी व भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री घनश्याम पटेल, युवा समाजसेवी ओम प्रकाश पटेल व मुकेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.