– कब्जे से मोटरसाइकिल, बैग, मोबाइल, शॉल, कागजात व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ योगेश तिवारी एवं प्रभारी स्वाट, सर्विलांस श्याम प्रताप पटेल की संयुक्त टीम द्वारा बीती 5 जनवरी को थाना बरगढ़ अन्तर्गत रेलवे कर्मचारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल, बैग, गर्म शॉल, आधार कार्ड, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि बीती 6 जनवरी को विजय कुमार केशरवानी पुत्र रामदास केशरवानी निवासी बरगढ़ जो रेलवे विभाग में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है द्वारा सूचना दी गयी कि 5 जनवरी को रात्रि में डियूटी जाते समय बोझ गांव के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल, बैग, शॉल, कागजात व नगद रूपये छीन कर भाग गये है। इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ एवं स्वाट, सर्विलांस प्रभारी को निर्देश दिये थे। प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ एवं स्वाट, सर्विलांस प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरदी मोड़ वहद क्षेत्र थाना बरगढ़ के पास से अभय सिंह पुत्र अशोक बहादुर सिंह निवासी पिपरांव घोरेडीह, आदर्श मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद मिश्रा निवासी मड़वावीरपुर, मदन मोहन उर्फ आशीष यादव पुत्र भगवती प्रसाद यादव निवासी जगदीशपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त अभय सिंह के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह तीनों लोग बीती 5 जनवरी को मप्र से लौटते समय बरगढ़ में आने वाले मार्ग पर सून-सान स्थान पर एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल व सामान लेकर भाग गये थे। घटना के बाद छीनी गयी मोटरसाइकिल को मप्र में बेचने के लिए जा रहे थे तथा लूटे गये 200 रूपये को खर्च हो जाना बताया। बरामदगी के आधार पर थाना बरगढ़ में मुकदमों में बढ़ोत्तरी की गयी। अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त अभय सिंह के विरूद्ध थाना बरगढ़ में आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक प्रभूनाथ यादव, राजेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी संतोष कुमार, चन्दन विश्वकर्मा, मनीष यादव शामिल रहें। स्वाट, सर्विलांस टीम में मुख्य आरक्षी रईश खां जितेन्द्र कुशवाहा, प्रदीप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी आशीष कुमार, रोहित सिंह, शरद कुमार, ज्ञानेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.