*मंदाकिनी सफाई के प्रति जन जागरूकता आवष्यक – डीएम*

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं भारतीय वन अधिनियम-1927 के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उपनिदेशक टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी, नगर पालिका एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि मंदाकिनी गंगा की नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी से कहा कि मंदाकिनी के रामघाट तथा मुख्य घाटों में स्वच्छता के संबंध में आकर्षण जन जागरूकता की पेंटिंग कराई जाए। प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि गंगा समिति की तरफ से जन जागरूकता का बोर्ड भी लगाया जाए तथा जो लोग मछली मारने का कार्य कर रहे हैं, इसमें शक्ति करके कार्यवाही कराएं, जिन गांव में मंदाकिनी के किनारे वृक्ष लगाए गए हैं उसमें टी गार्ड की व्यवस्था कराएं तथा बरगद, पीपल, पाकड़ के बड़े पौधे लगाए जाएं। नगर पालिका से कहा कि पुल घाट कर्वी के पास पूजन सामग्री प्रवाह करने के लिए अलग से गड्ढा खोदवाकर व्यवस्था कराएं। सहायक अभियंता सिंचाई गुरु प्रसाद से कहा कि बरेठी के चेकडैम को चेक कराकर सिल्ट सफाई कराएं तथा उप जिलाधिकारी कर्वी से संपर्क करके मंदाकिनी नदी की सीमा का चिन्हांकन तत्काल कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो छोटी सहायक नदियां हैं, उनको मनरेगा योजना के तहत प्रस्ताव बनवा कर खुदाई का कार्य कराया जाए। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन पर अभियान चलाकर कार्यवाही कराएं, जो थोक विक्रेता है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक दशा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाए। एमआरएफ का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं, उसमें सॉलिड वेस्ट की डंपिंग कराई जाए। निजी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग उन्हें निर्देश दे कि बायोवेस्ट की सामग्री को सही तरह से डिस्पोज कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि जो स्वास्थ्य केंद्रों का कचरा अगर आप के कर्मचारी उठाते हैं तो उसकी सूचना दे ताकि जो चिकित्सा अपशिष्ट के प्रबंधन में एजेंसी लगाई गई है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराई जा सके। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि वृक्षारोपण में जिन विभागों ने अभी तक जियो टैग नहीं कराया है वह तत्काल करा दें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि भारतीय वन अधिनियम -1927 की धारा 4/20 के अंतर्गत जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के क्रम में कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उपनिदेशक टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ल, पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर धनंजय सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, मानिकपुर एवं समस्त भूमि संरक्षण अधिकारी तथा समिति के अजीत सिंह, आशीष सिंह रघुवंशी सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट