श्रमजीवी पत्रकार उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक संपन्न

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)मासिक बैठक के सपन्न में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थ नगर इकाई की बैठक बृहस्पतिवार दिनांक देश 2020 होटल शुभम पैलेस मैं संपन्न हुआ संगठन के जिला अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव की अगुवाई में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में एक वृहद राष्ट्रीय स्तर गोष्ठी का आयोजन पत्रकारों की समस्या को लेकर की जाएगी वही पत्रकारों की पेंशन पर सरकार से वार्ता के आगे बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा प्रदेश महामंत्री एसपी गौड़ के निर्देश पर पत्रकारों को इस संस्था से अधिक जोड़ने की बात की गई बताया गया कि या संस्था पत्रकारों के हितों के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित है बैठक में वरिष्ठ पत्रकार एमपी गोस्वामी यशोदा श्रीवास्तव इकबाल अहमद जावेद कमाल सिंहेश ठाकुर नफीस सलमान प्रदीप बर्मा उमेर सिद्धकी राकेश यादव रामू शर्मा अर्जुन सिंह रवि कसौधन अतीकुर्रहमान

बैठक में विभिन्न समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तमाम पत्रकार उपस्थित रहे

 

रिपोर्ट – अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर