*विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निकाली जागरूकता रैली*

*विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निकाली जागरूकता रैली*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली को आदर्श जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी अध्यापकों कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। तथा रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया।रैली में छात्र , छोड़कर सब काम काज सबसे पहले करें मतदान, जागो मतदाता जागो, जाति पर न धर्म पर बटन दबेगी कर्म पर आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पूरे टांडा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर खत्म हो गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा, विवेक चंद्रा , दिनेश यादव, सुशील मौर्य,ओम प्रकाश शर्मा, राम अनुज, गुरुदेव, सुरेंद्र तिवारी,आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर