राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर इन दिनों खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है । उत्तर प्रदेश की सूबे की सरकार जहां अवैध रूप से संचालित स्टैंड को लेकर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं तो वह आपको बतादे कि इन दिनों चित्रकूट जिला के जिला मुख्यालय सहित कई स्टैंड में अवैध रूप से खुलेआम वसूली की जा रही है लेकिन आज तक इन पर कार्यवाही नहीं हो सकी है इससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस अंदाज में उत्तर प्रदेश के सूबे की सरकार के नियमों की जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। ऑटो संचालकों का कहना है कि गुंडों के द्वारा अवैध रूप से लगातार वसूली की जाती है यदि उनके द्वारा पैसा देने से इनकार किया जाता है तो उनके साथ कभी-कभी गाली गलौज और मारपीट की भी नौबत आ जाती है इसकी वजह से ऑटो चालक परेशान है लेकिन इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है क्योंकि अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैंड में जो भी वसूली की जाती है वह सभी जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाई जाती है और यही वजह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा शायद इनको खुलेआम छूट दी गई है जिसकी वजह से इन लोगों पर आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी है
राज्य के गृह विभाग ने सभी पुलिस आयुक्त डीएम और एसपी को दिए थे निर्देश – आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश के राज्य गृह विभाग के द्वारा सभी जिले के पुलिस आयुक्त डीएम और एसपी को कहा गया है कि वह ये भी सैटिफिकेट देंगे कि अब अभियान के बाद उनके जिले में कोई भी अवैध स्टैंड संचालित नहीं हो रहा है और इन सब के द्वारा अपने जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टैंड को लेकर क्लीन चिट शासन को भेज दी गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है यहां आज भी खुलेआम अवैध स्टैंड संचालित है। लेकिन आज तक इन लोगों के ऊपर कार्रवाई नहीं हो सकी है जिसकी वजह से इनके हौसले बुलंद है और लगातार आए दिन वाहन चालकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट जैसी नौबत देखने को मिल रही है।
अबैध वसूली कर रहे दबंग के गाली गलौज का ऑडियो हुआ वायरल – आपको बतादे कि सोशल मीडिया पर एक नया ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वाहन चालक के द्वारा एंट्री न देने पर दबंग वसूली करने वाले स्टैंड संचालक के द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा है ताकि उसके द्वारा यदि कहा जा रहा है कि यह पैसा स्थानीय प्रशासन के साथ टीआई के पास पहुंचता है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में किस तरह स्टैंड संचालक खुलेआम गुंडागर्दी कर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के सूबे की सरकार के द्वारा अवैध रूप से संचालित करने वाले स्टैंड संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन आज तक दबंग स्टैंड संचालको संचालकों के ऊपर कार्रवाई नहीं हो सकी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में किस तरह की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है वही अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे अवैध रूप से संचालित स्टैंड संचालकों पर कब कार्रवाई होगी या फिर इसी तरह जिले में अवैध वसूली राजगृह विभाग के निर्देशों को दरकिनार करते हुए उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर चलती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक में भी दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश- आपको बता दूं कि नवागंतुक चित्रकूट पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी तरह के गोरखधंधे करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ दफ्तरों में ही सुनने को मिलती है जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है । चित्रकूट जिले में खुलेआम गुंडागर्दी कर अवैध रूप से स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं और वसूली की जा रही है।
*रिपोर्ट* पंकज सिंह राणा
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.