चित्रकूट। संत रणछोड़दास की पावन प्रेरणा से संचालित सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु महोत्सव सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस वर्ष कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक की विभिन्न कक्षाओं में 300 से अधिक छात्रों ने अपनी एकल एवं सामूहिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव एवं माता सरस्वती के वेदोक्त विधि से पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
महोत्सव के अन्तर्गत प्रथम दिवस की सांकृतिक संध्या में विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सदगुरु सभागार में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमेरिका न्यूजर्सी से गुरुभाई गिरीश भाई पटेल, कल्पना बेन पटेल, नीतिनभाई, किन्नरी बेन, ट्रस्टी डॉ बीके जैन, अध्यक्ष उषा जैन, सचिव आरबी सिंह चैहान, सहित सदगुरु ट्रस्ट एवं शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आचार्य, छात्र, अभिभावक एवं सदगुरु परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.