उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा कर्वी में वसूली अभियान के अंतर्गत शाखा के बड़े आरसी बकायेदारों को बैंक द्वारा लिए गए ऋण की अदायगी न करने पर तहसील के अमीन व शाखा की वसूली टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ग्राम चैरा निवासी लक्ष्मण पुत्र बाबादीन जो कि 800000 रुपए के बकाएदार हैं एवं ग्राम दरसेंडा निवासी जगदीश पुत्र सत्यनारायण मृतक के वारिस जय प्रकाश पुत्र जगदीश जोकि 1300000 रुपए के बकायदार हैं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश व वसूली अमीन गुलाब शुक्ला व देवी प्रसाद उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया कि भूमि विकास बैंक कर्वी के सभी बकायदार अपना बकाया अदा कर दे वरना उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.