उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि चित्रकूट। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला जज विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों ने अपने खेल कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया।
न्यायिक अधिकारियों की दो टीमें ए और बी बनाई गईं। टीम ए में जहां विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट दीप नारायण तिवारी, अरविंद मोहन (कप्तान), सौरभ, राघव शुक्ला, रघुवीर द्विवेदी उपेंद्र तिवारी, दिलीप कुमार विश्वकर्मा शिवमूरत अमित कुमार विवेक राव और अनस अंसारी रहे वहीं टीम बी के सदस्यों में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार पंचम अनुराग चंदेल (कप्तान) प्रियतोष द्विवेदी कुंवर विपुल प्रशांत मुन्नीलाल रोहित शर्मा भानू अनुराग सिंह जीतपाल नमन और विमलेश शामिल रहे। टीम ए ने 43 रन से विजय प्राप्त की। सौरभ को मैन आफ द मैच, प्रियतोष द्विवेदी को बेस्ट फील्डर और रघुवीर द्ववेदी को बेस्ट बालर का खिताब मिला। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों संजय के लाल, सुशील कुमार वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, विदुषी मेहा, सोनम गुप्ता, वसुंधरा शर्मा, संघमित्रा के अलावा दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष जानकीशरण प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, शिवनारायण वर्मा, राजेश यादव और क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.