*विधान परिषद चुनाव की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर रचेंगे इतिहास -कपिल देव वर्मा*

विधान परिषद चुनाव की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर रचेंगे इतिहास -कपिल देव वर्मा

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर विधान परिषद चुनाव 2024 की लोक सभा चुनाव की सेमी फाइनल है।विधान परिषद के चुनाव की सभी पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर इतिहास रचेंगे।

उपरोक्त विचार भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपने आवास पर स्नातक चुनाव के मतदाताओं की बड़ी बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व स्पर्शी,सर्व ग्राही,सर्व व्यापी पार्टी है।जो समाज के हर व्यक्ति के उत्थान और समृद्धि की सोच के साथ राजनीति करती है।भाजपा की सोच देश हित और समाज हित की है।भाजपा कार्यकर्ता बिना किसी स्वार्थ के देश और समाज हित में सदैव काम करते रहते हैं।पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधान परिषद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह अंबेडकर नगर जनपद से भारी जीत दर्ज करेंगे।इस जनपद से अन्य दल के प्रत्याशी की जमानत जप्त हो जायेगी।उन्होंने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान का निवेदन करते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने का आग्रह किया।कपिल देव वर्मा एक एक मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं।उनके आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में भारी संख्या में स्नातक चुनाव के मतदाताओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर