उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। नगर पालिका विस्तारित क्षेत्र खोही पर लेखपाल अशोक कुमार जबरन किसान की भूमि धरी पर रोड नाप कर उसके ऊपर दबाव बना रहा है। किसान अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुझे लेखपाल द्वारा धमकी देकर जबरन मेरे खेत में रोड बनाने के लिए नाप कर रहे हैं जबकि मेरे खेत के बगल से आज से 20 साल पहले सड़क निकली थी वह सड़क से लोग आवागमन भी करते हैं। किसान ने कहा कि रोड के उस पार विद्यालय प्रबंधक दिनेश कुमार पटेल और शिवचरण पटेल जबरन लेखपाल से मेरा खेत नपा रहे हैं और मुझे धमकी दे रहे हैं। किसान ने बताया कि मेरी गैर मौजूदगी में मेरा खेत नाप रहे थे मुझे पता चला तो मैं मौके पर पहुंचा तो तुरंत लेखपाल धमकी देकर वहां से चला गया। इस बात की जानकारी किसान ने सदर एसडीएम राजबहादुर को फोन द्वारा दी है। लेखपाल की दबंगई से किसान बहुत आहत हुआ है। वह सदर एसडीएम से लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.