*अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार के खिलाफ की जाए कार्रवाई पार्षद रश्मि शर्मा* :*वरिष्ठ अधिकारी घटना का लें संज्ञान सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित* :मथुरा महिलाओं ने अपने ज्ञापन के माध्यम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया 28 मार्च 2023 को समय करीब दोपहर के 1 बजे लगभग नगर निगम वृंदावन के वार्ड नंबर 45 के हम सब महिलाएं निवासी हैं ! हमारे वार्ड में पेयजल की समस्या काफी दिन से चली आ रही थी इसके तहत हम सब महिलाएं मिलकर गंगाजल पानी की समस्या के समाधान हेतु जल निगम निर्माण खंड के
अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार के कार्यालय गए वहां पर अपनी बात रखते इससे पहले ही हम लोगों के साथ जल निगम के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार के साथ उनके कर्मचारियों बाहर आ गए अधिशासी अभियंता ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया के इन लोगों को यहां से धक्के मार कर बाहर कार्यालय से बाहर निकाल दो उनके आदेश पर जल निगम कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए हम महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की जिससे कई महिलाओं को चोटे आई और जबरन महिलाओं को अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया इस घटना के अधिशासी अभियंता ने गलत एफआईआर पार्षद तिलकवीर चौधरी वा 150 महिलाओं के खिलाफ करवाने से आक्रोशित होकर महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया प्रदर्शन साथ ही अधिशासी अभियंता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की । महिलाओं का नेतृत्व करते पार्षद रश्मि शर्मा ने कहा महिलाओं के खिलाफ एफ आई आर की गयी है उस हम विरोध करते हैं ! ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ की जाये कार्यवाही ! समाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित ने कहा जो भी गंगा जल परियोजना अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार के द्वारा पार्षद और महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही है अधिकारियों को चाहिए जनता की सुनें और जनता की समस्या का निदान करें ना कि गलत कार्य करें जाम जनमानस भैय और सरकार के खिलाफ माहौल तैयार हो सके इसके लिए उच्च अधिकारी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें ! पूर्व सभासद राजीव कुमार सिंह ने का जनता की अधिकारी सुनते नहीं है इसलिए जनता आक्रोशित है ! जलूस में विनोद दीक्षित , सौदान सिंह कुंतल, रवि चौधरी, वंदना सक्सेना,अरविंद चौधरी,कुण्तेश, सर्वेश, मीनू, सीमा शर्मा, ममता, गुड़िया, दुर्गेश, निशा, कमलेश, हेमलता शर्मा, निर्मला, संतोष राजपूत अनीता, इंद्रा देवी, बृजलता, कुंती , देवी , कमलेश, डोली, भूपेंद्र चाहर, सोनू गौतम, बाबूजी गौतम, मोहन लाल, अंशु, कान्हा, भागीरथ,संजय गौतम, सौरभ आदि रहे शामिल ! फोटो परिचय : एफआईआर के विरोध अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार के खिलाफ जलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट करते हुए और पार्षद रश्मि शर्मा विनोद दीक्षित राजीव कुमार सिंह व अन्य
रिपोर्ट विनोद दीक्षित
You must be logged in to post a comment.