*प्रदेश के टॉप10 मेधावियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर दसवीं और 12वीं के मेधावियों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी मेधावियों को फूल मालाएं पहनाकर और प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा सफलता की बधाई दी और भविष्य में बेहतर और सफल इंसान बनने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मेधावियों से बात भी की। शुक्रवार की शाम 6 बजे दसवीं और 12वीं के मेधावियों को कलक्ट्रेट बुलाया गया।साथ में जिला विद्यालय निरीक्षक मेधावियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। मेधावियों के साथ उनके माता पिता भी पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने पहले 10वीं के टॉपर्स को एक एक कर फूल मालाएं पहनाई और सफलता की बधाई दी। इसके बाद 12वीं के विद्यार्थियों को मालाएं पहनाकर बधाई दी गई।जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल में सक्षम तिवारी श्रेया मिश्रा रिया पटेल सुमित यादव शुभ गुप्ता श्रेया शर्मा आदर्श मौर्य अशोक गुप्ता उत्कर्ष दूबे तथा इंटर में अंशिका वर्मा शैली नंदा, अंकित पटेल हरि ओम पांडे शशिकांत अश्वनी यादव आदि शामिल रहे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला सूचना अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर