श्री नमन इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का हुआ शुभारंभ‌

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)वाराणसी

वाराणसी: श्री नमन इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का शुभारंभ दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक आशीष गौतम ( भईया जी ) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, कंपनी के चेयरमैन ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद कुमार उपाध्याय ने आशीष भईया का अंगवत्र भेट कर स्वागत किया उक्त मौके पर आशीष भईया जी ने कंपनी के चेयरमैन, सीएमडी और सभी कर्मचारियों को नए कार्यालय के शुभारंभ पर बधाई दीया , मिडिया से वार्तालाप करते हुए कंपनी के सीएमडी राकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों के लिए आसान मासिक किस्तों में ज़मीन उपलब्ध कराना पहला लक्ष्य है, हमारे यहां मात्र 11000 रुपए प्रारंभ राशि देकर भी आप अपने प्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक सभी सुविधाएं जैसे रोड़, लाइट, पानी आदि के साथ अवासीय प्लॉट दिया जाएगा उक्त मौके पर वाराणसी के जाने माने उद्योगपति नरेंद्र कुमार गोयनका , जिला अध्यक्ष भाजपा वाराणसी एवम् एमएलसी हंशराज विश्वकर्मा, भाजपा जिलामंत्री युवा मोर्चा अवधेश रॉय, मनीष दुबे, पवन तनय मिश्रा, कुलदीप जैसवाल, धर्मेंद्र जैसवाल, मोनू सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश पांडेय, विकास सिंह, सिराज हासमी, उमाशंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।