दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि) :- ट्रंप के दौरे की तैयारी भारत कोई भूल नहीं करना चाहता इसी क्रम में ट्रंप के दौरे को वैश्विक कवरेज देने की योजना दूरदर्शन ने बनाई है।
इसके लिए अहमदाबाद ,आगरा व नई दिल्ली में हाई डेफिनिशन कैमरे का पूरा समूह तैनात किया गया है।सरदार पटेल स्टेडियम में 2 ओबी वैन,आगरा में रोड शो के लिए 10 एचडी कैमरा,दिल्ली में समारोहपूर्ण स्वागत, सलामी गारद एवं सायंकाल में प्रीति भोज के लिए 10 कैमरों एवं 2 एचडी डीएसएनजी के साथ एक एचडी ओबी वैन तैनात किया गया है।राजघाट पर भी 2 एचडी डीएसएनजी तैनात किया गया है।जो विश्व स्तर पर इस दौरे को प्रसारित करेगा।
अमेरिका और यूरोप के मुख्य टीवी चैनल इस प्रसारण को कैरी करेंगे।
रिपोर्ट : संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.