परिवार परामर्श केंद्र /नई किरण का आयोजन कर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 04 परिवारों को बिखरने से बचाया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के निर्देश पर रविवार दिनांक 23.02.2020 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 15 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 11 पत्रावलिओं में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 04 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुए, परामर्श में मुख्य परामर्शदाता श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में विनोद कुमार राव प्रभारी निरीक्षक महिला थाना उपनिरीक्षक संध्या सिंह, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, महिला आरक्षी कंचन सिंह, महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी अर्चना मिश्रा, व रि0म0आ0 संगीता निषाद का भी सराहनीय योगदान रहा ।

*निस्तारित पत्रावली का विवरण-*

1- शबीना पत्नी अतिमुल्लाह उर्फ राजू साकिन- अतरी, टोला महमुदवा ग्रांट थाना शोहरतगढ़ जनपद, सिद्धार्थनगर ।
2- साधना पत्नी अशोक कुमार साकिन बभनी थाना शोहरतगढ़ जनपद, सिद्धार्थनगर ।
3- माया पत्नी शिव शर्मा,
साकिन गोहर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- शाहीन बानो पत्नी अनीसु रहमान साकिन भिटपरा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर**