उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के निर्देश पर रविवार दिनांक 23.02.2020 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 15 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 11 पत्रावलिओं में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद 04 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुए, परामर्श में मुख्य परामर्शदाता श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में विनोद कुमार राव प्रभारी निरीक्षक महिला थाना उपनिरीक्षक संध्या सिंह, महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, महिला आरक्षी कंचन सिंह, महिला आरक्षी सविता सिंह, महिला आरक्षी अर्चना मिश्रा, व रि0म0आ0 संगीता निषाद का भी सराहनीय योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण-*
1- शबीना पत्नी अतिमुल्लाह उर्फ राजू साकिन- अतरी, टोला महमुदवा ग्रांट थाना शोहरतगढ़ जनपद, सिद्धार्थनगर ।
2- साधना पत्नी अशोक कुमार साकिन बभनी थाना शोहरतगढ़ जनपद, सिद्धार्थनगर ।
3- माया पत्नी शिव शर्मा,
साकिन गोहर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- शाहीन बानो पत्नी अनीसु रहमान साकिन भिटपरा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर**
You must be logged in to post a comment.