॥*पुलिस इंस्पेक्टर को मिला सम्मान ADG ने दिया प्रशस्ति पत्र*॥

*उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/गोरखपुर- अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी को अच्छे कार्य के लिये व पुलिस विभाग में सही दिशा में महत्त्वपूर्ण योगदान के विशेष सम्मान पत्र जारी किया है जिसे सुपर स्टार सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला ने सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी को सम्मानित किया है विभाग और आम जनमानस मीडिया की बात करे तो वास्तव मैं यह हमेशा चर्चा में बनी रहे और प्रयागराज ,प्रतापगढ़,रायबरेली जहां भी पुलिस इंस्पेक्टर संतोष अवस्थी की तैनाती रही है बतौर थाना प्रभारी जन समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण करते है गरीब असहाय कमजोर पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ अपने सरकारी वेतन से आर्थिक मदद करते है यही कारण है की तैनाती स्थल के लोग आज भी सम्मान ढंग से संतोष अवस्थी का नाम लेते है और दिलाये गये न्याय प्रक्रिया को दोहराते है पुलिस विभाग के अधिकारी इस तरह के इंस्पेक्टर पुलिस विभाग के लिए किसी स्टार से कम नहीं है समाज जन मानस भी इस तरह के पुलिस अधिकारी को अपने बीच देखना चाहता है सरल और अच्छे व्यवहार के साथ शिकायत को न्याय प्रिय तरीके से निस्तारित करने के लिये संतोष अवस्थी पहचाने जाते है*

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत