उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)◆शाहजहांपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब पुलिस ने महज 4 दिनों के अंदर हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी युवक को जेल भेज दिया साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपए की घोषणा की है |
◆दरअसल 19 तारीख को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बढ़ऊ में प्लाट पर सो रहे आरिफ की अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी मृतक आरिफ़ की पत्नी मुंगीरा ने अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध धारा 302 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा के निर्देश पर गठित टीम ने जब गहराई से जांच की तो पता चला कि मृतक आरिफ के अपने ही गांव की महिला से अवैध संबंध थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला के देवर अलिजमा को हिरासत में लिया पूंछताछ में अलीजमा ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ हत्या को अंजाम दिया साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल में प्रयुक्त हथियार व खून से सने हुए कपडे भी बरामद किए साथ ही अभियुक्त के घर से डबल वैरल राइफल भी बरामद की वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.