मोटेरा स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि) :- आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब 12 बजे अहमदाबाद पहुंचे जहां मोटेरा स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डोनाल्ड ट्रंप को मित्र कहते हुए सम्मानित किया और कहा कि आज से 5 महीने पहले हाउडी मोदी कार्यक्रम में जिस तरह मुझे सम्मानित किया गया उसके लिए मै अमेरिका को धन्यवाद देता हूं और यह मेरे लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत का एक सच्चा दोस्त है, ट्रंप ने जिस तरह अपने देश के लिए कार्य किए है उसका परिणाम दिखता है।
उसके बाद उन्होंने ने ट्रंप को संबोधन के लिए बुलाया।

ट्रंप ने अपने भाषण को नमस्ते से शुरू किया ।
उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व कि बात है कि उन्हें ऐसा प्रधानमंत्री मिला जो दिन रात देश के लिए काम करते है।उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका भारत का सम्मान करता है।भारत और अमेरिका मिलकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे।