उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा नियमित रूप से उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर होकर कार्य कर रहे हैं। भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जा रहा है। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि गोवंश को जल्द संरक्षित कराएं ताकि किसान अपनी फसल की बुवाई कर सके तभी हरियाली जनपद में आएगी। जल जीवन मिशन के कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए, विद्युत व्यवस्था की सप्लाई सुचारू रूप से संचालित रहे। मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पूरव पताई ओरा पंप कैनाल बंद पड़ी है। नहर की खुदाई कराकर चालू कराया जाए।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री सहित ने सांसद, मानिकपुर विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे ने पौधारोपण किया। प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी ने बताया कि 72 लाख 98 हजार पौधारोपण का लक्ष्य जनपद को मिला है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधारन, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, परियोजना निर्देशक ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी भूपेश द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.